Bihar Crime: अश्लील तस्वीर से ब्लैकमेलिंग, युवती से ऐंठे छह लाख , बदचलन दरिंदे ने नंबर पब्लिक कर दी इज़्ज़त नीलाम

Bihar Crime:एक युवक ने युवती से छह लाख रुपये ऐंठने के बाद भी उसे बख़्शा नहीं और आखिरकार सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर कॉल गर्ल बता कर इज़्ज़त उछाल दी।

अश्लील तस्वीर से ब्लैकमेलिंग,- फोटो : social Media

Bihar Crime:बिहार में इंसानी हैवानियत का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मुज़फ़्फरपुर जिले के सकरा इलाक़े की एक युवती को अश्लील तस्वीर और वीडियो वायरल करके ब्लैकमेल किया गया। आरोप है कि मीनापुर थाना क्षेत्र के एक युवक ने युवती से छह लाख रुपये ऐंठने के बाद भी उसे बख़्शा नहीं और आखिरकार सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर डालकर इज़्ज़त उछाल दी। पीड़िता ने अब सकरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

युवती ने पुलिस को बताया कि छह माह पहले उसके मोबाइल पर दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आती थी। पहले तो उसने कॉल रिसीव करने से मना किया, लेकिन लगातार दबाव के बाद युवक ने अपने को "परिवार वाला" साबित करने के लिए कुछ महिलाओं से बातचीत कराई। उन महिलाओं ने खुद को युवक की मां और बहन बताया और कहा कि बात करने में क्या हर्ज है। इसी बहाने वीडियो कॉल शुरू हुई।

इसी दौरान युवक ने वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट लेकर अश्लील तरीके से एडिट किया और फिर उसे युवती के सामने रख धमकाने लगा। धीरे-धीरे उसने कई वीडियो कॉल किए और धमकी दी कि अगर रुपये नहीं दिए तो तस्वीर वायरल कर देगा। डर के साए में युवती ने अब तक छह लाख रुपये दे दिए, लेकिन वह दरिंदा बाज़ नहीं आया।

आरोप है कि युवक ने युवती की एडिटेड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं, यहां तक कि उसे कॉल गर्ल बताकर उसका नंबर सार्वजनिक कर दिया। इससे युवती की ज़िंदगी नरक बन गई।

पीड़िता का कहना है कि उसके पति गुड़गांव में नौकरी करते हैं और वह ख़ुद बहन के यहां दिल्ली में रहती थी। दिल्ली से वापस लौटकर ही उसने साहस जुटाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

यह मामला सिर्फ़ एक महिला की इज़्ज़त पर हमला नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी की घंटी है। सोशल मीडिया के इस अंधेरे खेल ने यह साबित कर दिया है कि आज की डिजिटल दुनिया में महिलाएं किस हद तक असुरक्षित हैं।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। मगर सवाल यह है कि क्या सिर्फ़ गिरफ्तारी से इस तरह के साइबर दरिंदों पर लगाम लगेगी? बिहार जैसे संवेदनशील प्रदेश में साइबर अपराधियों का गिरोह किस कदर हावी हो चुका है, यह घटना उसी की झलक दिखाती है।