Bihar Crime: सीएम के गृह जिले में हॉर्न बजाने के विवाद में चली गोली, युवक घायल, वाहन भी क्षतिग्रस्त, इलाके में तनाव
Bihar Crime: विवाद की शुरुआत तब हुई जब वाहन चालक ने लगातार हॉर्न बजाया। इससे कुछ युवकों की नाराजगी बढ़ गई और दोनों पक्षों में काफी तकरार हो गई।
Bihar Crime: नालंदा जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में शनिवार की सुबह आपसी विवाद में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी । जख्मी युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है ।जख्मी नंदलाल प्रसाद उर्फ पिन्नू लाल के पुत्र वेद प्रताप कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम वे बिहारशरीफ से स्कॉर्पियो लेकर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक बाइक खड़ी थी। कई बार हॉर्न बजाने के बावजूद बाइक नहीं हटाई गई। काफी देर बाद कुछ युवक बाहर आए और गाली गलौज करते हुए स्कॉर्पियो पर ईंट-पत्थर से हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया। किसी तरह वे गाड़ी लेकर घर पहुंचे।
शनिवार की सुबह जब वे जिम जाने के लिए बाइक से निकले तो रास्ते में पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। आरोपियों ने पहले लाठी-डंडों से पिटाई की और फिर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली उनके पैर में लगी, जिससे जान बच गई। गोली मारने के बाद हमलावरों ने उनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट और गोलीबारी हुई है। जख्मी युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय