पटना पुलिस को मिली सफलता प्रेमिका समेत हत्याकांड को अंजाम देने वाले 3 को दबोचा

पटना पुलिस को मिली सफलता प्रेमिका समेत हत्याकांड को अंजाम देने वाले 3 को दबोचा
प्रेमिका समेत हत्याकांड को अंजाम देने वाले 3 को दबोचा - फोटो : Reporter

N4N डेस्क: पटना पुलिस ने बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना अंतर्गत बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन के किनारे फतेहपुर मौजा में 2 फ़रवरी को मिले एक युवक के मिले शव काण्ड का सफल उद्भेदन कर दिया है. काण्ड में शामिल एक महिला समेत तीनों आरोपियों न केवल धर दबोचा बल्कि मृतक का लूटा हुआ मोबाइल फोन, सिम, एटीएम कार्ड और ₹1000 कैश, घटना के दिन प्रयोग किए गए दो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया  है।


इस घटना के बाबत ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि 2 फरवरी को मोकामा बख्तियारपुर फोरलेन किनारे एक व्यक्ति का शव पड़े रहने की सूचना मिली। मौके से मृतक की आईडी कार्ड, मोबाइल कुछ भी बरामद नहीं हुआ था। जिसके बाद मामले का अनुसंधान किया गया और मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को जांच हेतु बुलाया गया। मामले की जांच की गई और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। 


सीसीटीवी फुटेज के जांच के क्रम में पता चला कि मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति मिलकर मृतक को बीच में बैठाकर रानीसराय होते हुए फोरलेन लेकर जा रहे हैं। जिसके बाद एक व्यक्ति की पहचान करते हुए उसकी गिरफ्तारी की गई और उससे पूछताछ की गई। आरोपी और मृतक के बीच 1.5 से 2 लाख रुपए का लेनदेन का मामला था। वह आरसीएम कंपनी का एजेंट था और उसी में काम करता था। आरोपी के बार-बार दबाव देने के बाद भी मृतक बकाया राशि का भुगतान नहीं कर रहा था। 


जिसके बाद आरोपी के द्वारा अपनी प्रेमिका और साथी के साथ मिलकर इस कंपनी में जोड़ने के बहाने बख्तियारपुर बुलाया गया और आरोपी कृष्ण कुमार के मौसी के घर पर बुलाकर बकाया राशि की मांग की गई। जिसके बाद दोनों के बीच झड़प हुई और गला दबाकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद प्लान बनाकर शव को फतेहपुर खंडा में बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन किनारे फेंक दिया गया। मामले में शामिल तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Editor's Picks