सूखे नशे की जद में युवाओं को लाने वाला कुख्यात तस्कर हुआ गिरफ्तार, पटना पुलिस को बड़ी सफलता, गांजा और हथियार जब्त

बिहार में शराबबंदी के बाद से सूखा नशा का कारोबार भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. पटना पुलिस ने एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है जिसका तस्करी का पुराना इतिहास है.

dry drugs - फोटो : news4nation

Bihar News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद नशे के सौदागरों द्वारा मोटी रकम उगाही को लेकर सूखे नशे के कारोबार का मकर जाल बड़े पैमाने पर फैला रखा है। बड़ी संख्या में युवा इसकी जद में आ रहे हैं। वहीं सूखे नशे पर लगाम लगाने के लिए बिहार पुलिस लगातार ऐसे तस्करों और माफियाओं पर नकेल कस रही है. 


सूखे नशे के तस्कर के खिलाफ पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पटना में वर्ष 2023 से अवैध सूखे नशे के कारोबार में संलिप्त रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसका लंबाअपराधिक इतिहास रहा है. आरोपित मो हाशिम संलिप्त  को दानापुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक देसी लोडेड पिस्टल और 200 ग्राम गंजे की पुड़िया बरामद हुआ है। 


पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि ये पूर्व में दानापुर से दो बार गिरफ्तार हुआ है और जेल भेजा गया । जेल से छुटने के बाद ये फिर नशे के कारोबार में संलिप्त पाया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दानापुर थाना पुलिस की करवाई मे मो हाशिम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इसके इंटरनल सोर्स पूछताछ कर पता लगा रही है। 


इसके साथ ही फिलहाल इसके द्वारा नशे के कारोबार से अर्जित की गई समाप्ति का पता लगाया जा रहा है. जांच में पाए जाने पर इसके नशे के कारोबार से अर्जित समाप्ति को अटैच की करवाई भी की जाएगी ।



पटना से अनिल की रिपोर्ट