Patna Crime: पटना में दहला देने वाली वारदात, खाने से नाराज पिता ने 6 साल के बेटे को पीट-पीटकर मार डाला
Patna Crime:पटना में एक दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ रिश्तों का खून हुआ है।...
Patna Crime:पटना में एक दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ रिश्तों का खून हुआ है। जक्कनपुर थानाक्षेत्र के करबिगहिया स्थित एक होटल में, एक क्रूर पिता ने महज़ खाना खाने से नाराज़ होकर अपने 6 साल के मासूम बेटे शनि कुमार को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस के अनुसार, यह दर्दनाक घटना शनिवार देर रात की है। परिवार मूल रूप से लखीसराय के मनिकपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, और आरोपी पिता प्रभात महतो पटना में राजमिस्त्री का काम करता है। इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने के बाद, पिता प्रभात महतो मौके से फरार हो गया है।
रविवार तड़के माँ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार पिता की तलाश में जुट गई है। मासूम बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि घटना की असल वजह और चोटों की गंभीरता का पता चल सके। इस घटना ने पूरे इलाक़े को सन्न कर दिया है और मानवीय रिश्तों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।