Road Accident in Bihar : नवादा में भीषण सड़क हादसा, बोलेरो ने टेंपो को मारी टक्कर, 15 साल के किशोर की मौत, 4 शिक्षक घायल

बिहार के नवादा में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा है. एक एक किशोर की मौत हो गई जबकि टेम्पो पर सवार चार शिक्षक घायल हो गए.

Road Accident in Nawada
Road Accident in Nawada - फोटो : news4nation

Road Accident in Bihar : बिहार के नवादा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। अकबरपुर प्रखंड के फराह गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने टेंपो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।


मृतक की पहचान मोहुली गांव निवासी सिकंदर सिंह के 15 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है। घायलों में नरेश चौधरी, मृत्युंजय कुमार पांडे, मनोज कुमार और गुलशन कुमार शामिल हैं। 


हादसे के समय सभी लोग टेंपो में सवार होकर नवादा से अकबरपुर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही बोलेरो ने टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आयुष की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद करीब एक घंटे तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई। पहचान होते ही उसके नाना-नानी अस्पताल पहुंचे।


थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रजौली से नवादा के बीच सड़क दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं। बड़ी गाड़ियों की तेज रफ्तार आम लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है।

अमन की रिपोर्ट

Editor's Picks