Bihar Crime: अपराधियों ने की दिनदहाड़े सरकारी शिक्षक पर गोलियों की बरसात, हालत गंभीर, इलाके में दहशत का माहौल
Bihar Crime:अपराधियों ने एक बार फिर तांडव मचाया है, बदमाशों ने सरकारी शिक्षक को गोलियों से दिनदहाड़े भून दिया है...
Bihar Crime: अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने सरकारी शिक्षक विनोद कुमार मंडल को निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। वारदात इतनी अचानक हुई कि देखते ही देखते पूरा इलाक़ा दहशत के साये में आ गया।सहरसा बैजनाथपुर थाना क्षेत्र की शांत आबोहवा उस वक़्त गोलियों की गूँज से काँप उठी।
मूल रूप से घैलाढ़ थाना क्षेत्र के भान गांव निवासी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनचोलहा में पदस्थापित विनोद कुमार मंडल अपनी रोज़मर्रा की ड्यूटी निभा रहे थे कि अचानक कुछ शातिर अपराधी, जिनके इरादे ख़ून से रंगे थे, ने उन पर सीधा हमला बोल दिया। सटीक निशाने पर चली गोली शिक्षक के जिस्म को छलनी कर गई और वो लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर पड़े।
घटना के बाद स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत विनोद कुमार को बैजनाथपुर स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी ज़िन्दगी बचाने के लिए जद्दोजहद में जुटी है। हालत नाज़ुक बताई जा रही है और हर पल कीमती साबित हो रहा है।
वारदात की ख़बर मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने कहा, "पुलिस मामले की तहक़ीक़ात में जुटी है, अपराधियों की पहचान के लिए ख़ास टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही इन दरिंदों को क़ानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।"
गोलियों की तड़तड़ाहट और खून-खराबे के बाद बैजनाथपुर के लोग सहमे हुए हैं। वारदात ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि क़ानून-व्यवस्था की कमर तोड़ने वाले इन बेखौफ़ अपराधियों को लगाम कब लगेगी?
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कई संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट- दिवाकर कुमार दिनकर
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    