Bihar Crime: दुष्कर्म व हत्या के आरोपी को भीड़ ने पुलिस के सामने कूटा, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने तानी पिस्टल, ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा

स्थानीय लोगों के विरोध और न्यूज4नेशन पर खबर चलने के बाद पुलिस दबाव में आई और पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया , लेकिन जैसे ही...

दुष्कर्म व हत्या के आरोपी को भीड़ ने पुलिस के सामने कूटा- फोटो : reporter

Bihar Crime: सहरसा जिले से चौकाने वाली खबर सामने आई है। सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के भटपुरा में एक महिला का शव नग्न अवस्था में मिलने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। स्थानीय लोगों के विरोध और न्यूज4नेशन पर खबर चलने के बाद पुलिस दबाव में आई और  पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया , लेकिन जैसे ही आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में ले जा रही थी, हजारों ग्रामीणों ने उसे पकड़कर जमकर मारपीट कर दी।

घटना के अनुसार, स्थानीय महिला घास काटने गई थी और उसके शव को देख ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। पुलिस ने आरोपी को बचाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने न केवल आरोपी को पीटा, बल्कि पुलिसकर्मियों पर भी हमला किया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इस स्थिति में पुलिस को बड़ी मुश्किल से भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा। आरोपी और पुलिस दोनों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

 प्रशासन ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और आरोपी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा कवच बढ़ाया गया है।

रिपोर्ट-  दिवाकर कुमार दिनकर