Teacher Shot Dead:शिक्षक की नृशंस हत्या, वर्चस्व की जंग का खूनी अंत, खून से सनी वज्रकिशोर की धरती
Teacher Shot Dead:बिहार में अपराध का नंगा नाच थमने का नाम नहीं ले रहा है।एक शिक्षक को उनके घर से चंद कदमों की दूरी पर गोलियों से भून डाला गया।
Teacher Shot Dead:बिहार में अपराध का नंगा नाच थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर, अपराधियों ने छपरा की धरती को खून से लथपथ कर दिया है। दरियापुर थाना क्षेत्र के बिसाही में एक शिक्षक संतोष राय को उनके घर से चंद कदमों की दूरी पर गोलियों से भून डाला गया। इस खौफनाक वारदात में उनके चालक कांग्रेस राय भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक संतोष राय अपनी कार से बिसाही लौट रहे थे, तभी घात लगाए बैठे दो बाइक सवार हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका दहल उठा। संतोष राय और उनके चालक दोनों को गोलियां लगीं। परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को परसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। लेकिन, दुर्भाग्यवश, संतोष राय ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
इस सनसनीखेज हत्याकांड के पीछे आपसी वर्चस्व की जंग को मुख्य कारण बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, मृतक संतोष राय का परसा स्टैंड पर कब्जा था, जिस पर दो अन्य दबंग अपनी निगाहें गड़ाए हुए थे। इसी वर्चस्व की लड़ाई ने आज एक निर्दोष शिक्षक की जान ले ली। यह भी बताया जा रहा है कि मृतक दुर्दांत अपराधी जेपी राय का भतीजा था और उस पर भी कई मामले दर्ज थे, हालांकि वह बेल पर बाहर था।
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। लोग सहमे हुए हैं और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। आखिर कब तक बिहार में अपराधियों का यह तांडव जारी रहेगा? पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है, लेकिन सवाल यह है कि क्या संतोष राय को इंसाफ मिल पाएगा और क्या बिहार पुलिस अपराधियों के इस बेलगाम आतंक पर लगाम लगा पाएगी? यह घटना बिहार में कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति की एक और बानगी पेश करती है।