Bihar Crime: छपरा के धर्मनाथ मंदिर से लेकर थावे मंदिर तक में चोरों का तांडव, करोड़ों की संपत्ति पर लूटेरों ने हाथ किया साफ, गृह विभाग के दावों पर लगा बड़ा सवालिया निशान
Bihar Crime: बिहार में अपराध पर लगाम लगाने के तमाम दावों के बीच चोरों ने एक ही दिन में दो बड़े और आस्था के प्रमुख केंद्रों को निशाना बनाकर कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दे दी है। ..
Bihar Crime: बिहार में अपराध पर लगाम लगाने के तमाम दावों के बीच चोरों ने एक ही दिन में दो बड़े और आस्था के प्रमुख केंद्रों को निशाना बनाकर कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दे दी है। छपरा के प्राचीन और ऐतिहासिक बाबा धर्मनाथ धनी मंदिर से लेकर गोपालगंज के विश्वप्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर तक, बेखौफ चोरों ने ऐसी सेंध लगाई कि श्रद्धालुओं की आस्था के साथ-साथ पुलिसिया सुरक्षा व्यवस्था भी कटघरे में खड़ी हो गई है। लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों की चोरी की आशंका ने पूरे बिहार में हड़कंप मचा दिया है।
छपरा शहर के बाबा धर्मनाथ धनी मंदिर में हुई चोरी की वारदात किसी शातिर गिरोह की सुनियोजित साजिश की तरफ इशारा कर रही है। चोरों ने पूरी रेकी के बाद मंदिर को निशाना बनाया और कीमती जेवरात के साथ दानपात्र में रखी नगदी समेटकर फरार हो गए। यह वही मंदिर है, जहां हर रोज सैकड़ों श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचते हैं। ऐसे पवित्र स्थल में चोरी की खबर फैलते ही इलाके में गुस्से की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होती और नियमित गश्ती होती, तो इतनी बड़ी वारदात मुमकिन नहीं थी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सारण के एसएसपी डॉ. कुमार आशीष खुद मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुजारी और मंदिर प्रबंधन से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का निर्देश दिया। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं इसमें किसी स्थानीय गिरोह की मिलीभगत तो नहीं है। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो फिंगरप्रिंट, टूटे ताले और आने-जाने के रास्तों की बारीकी से जांच कर रही है।
इधर, गोपालगंज के थावे दुर्गा मंदिर में भी चोरों ने आस्था पर डाका डाल दिया। देर रात मंदिर के अंदर घुसे चोर मां दुर्गा की प्रतिमा से सोना-चांदी का मुकुट, हार, छतरी समेत अन्य कीमती आभूषण उड़ा ले गए। इतना ही नहीं, मंदिर परिसर में लगे लॉकर को तोड़कर भी माल समेट लिया गया। सुबह जैसे ही वारदात की खबर फैली, मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया और श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश देखने को मिला।
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि “बीती देर रात करीब 11:30 से 12:00 बजे के बीच यह घटना घटित हुई है। दो अज्ञात चोर, जिन्होंने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था, मंदिर के पीछे के रास्ते से सीढ़ी लगाकर अंदर प्रवेश किए। चोर अपने साथ कटर लेकर आए थे, जिसकी मदद से मंदिर का ताला काटा गया। इसके बाद मां दुर्गा की प्रतिमा से सोने का मुकुट, छतरी और अन्य आभूषण चोरी कर लिए गए।
एक ही दिन में दो बड़े मंदिरों में हुई चोरी ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या अपराधियों के लिए अब आस्था के केंद्र भी सुरक्षित नहीं रहे? गृह विभाग के दावों और जमीनी हकीकत के बीच की खाई अब साफ नजर आने लगी है। अगर जल्द ही इन वारदातों का खुलासा नहीं हुआ, तो चोरों के हौसले और बुलंद होना तय है।
रिपोर्ट- नमोनारायण मिश्रा