Patna Crime:वैलेंटाइन्स-डे पर पत्नी से जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पाया पति, सुसाइड नोट लिख कर ली ख़ुदकुशी
![Patna Crime:वैलेंटाइन्स-डे पर पत्नी से जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पाया पति, सुसाइड नोट लिख कर ली ख़ुदकुशी Patna Crime:वैलेंटाइन्स-डे पर पत्नी से जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पाया पति, सुसाइड नोट लिख कर ली ख़ुदकुशी](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/14Feb2025/14022025204146-0-af4d800a-f08b-41b2-bb89-04d55832f911-2025204145.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
N4Nडेस्क: इजहार-ए-इश्क के दिन राजधानी पटना में एक जिंदगी की इहलिला समाप्त हो गई. दरअसल मानसिक तनाव से जूझ रहे एक 35 वर्षीय शादीशुदा अधिवक्ता ने फंदे से झुलकर अपनी जिंदगी समाप्त कर दी है. मकतुल वकील की पहचान रुपेश कुमार के तौर पर हुई है. जो पटना हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे. मिली जनकारी के अनुसार मकतुल की अपनी पत्नी से रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे और दोनों अलग अलग रह रहे थे. घटना की सूचना पर राजीव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुची और शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा दिया और मामले की जाँच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रूपेश कुमार राजीव नगर थाना क्षेत्र स्थित पाटलिपुत्र जंक्शन के पास गांधी नगर इलाके के हैरिटेज अपार्टमेंट के फ्लैट में रहा करते थे जहा उनकी फंदे से लटकता शव पुलिस द्वारा बर्मद किया गया है. बतया जाता है की मकतुल की शादी 2022 में हुई थी. लेकिन किन्ही कारणों से पति पत्नी के बीच अनबन हुई और फिर दरकते रिश्ते की बानगी तब दिखी जब पत्नी रुपेश का घर छोड़ कर चली गई. तब से मृतक मानसिक तनाव में रहता था.
आज जब पूरी दुनिया वैलेंटाइन्स-डे सेलेब्रेट कर रही थी रुपेश ने पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा और फिर अपने फ्लैट में फासी के फंदे से लटक गया. मिली जानकारी के अनुसार है जिसे पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर लिया है. मिली रही जानकारी के अनुसार सुसाइड में मृतक ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है.
पटना से अनिल की रिपोर्ट