Crime News:मिट्टी में दबा दी मासूम,शहीदों की सरज़मीं पर इंसानियत का कत्ल

Crime News: जहां एक ओर लोग बेटी बचाने की बातें करते हैं, वहीं दूसरी तरफ़ ज़िंदा बच्चियों को मिट्टी में दफनाने का क़त्लख़ाना चलता है।

मिट्टी में दबा दी मासूम,शहीदों की सरज़मीं पर इंसानियत का कत्ल- फोटो : NEWS 4 NATION

N4N डेस्क: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर ज़िले से इंसानियत को रौंद देने वाली वारदात सामने आई है। जैतीपुर इलाके में रविवार की सुबह नदी किनारे मिट्टी के नीचे दबी एक सप्ताह की नवजात बच्ची ज़िंदा हालत में मिली। नन्ही सी जान की हल्की कराह ने उसकी ज़िंदगी बचा ली, वरना वह खामोशी से मिट्टी में दफ़न होकर दुनिया से रुख़सत हो जाती।

जैतीपुर के गौहावर गांव का निवासी बबलू रोज़ाना की तरह टहलने निकला था। तभी उसके कानों में कराह की आवाज़ गूंजी। वह नज़दीक पहुंचा तो देखा – मिट्टी से एक नन्हा हाथ बाहर झांक रहा है, जिस पर गहरे ज़ख्म थे और पंजे को जंगली जानवरों ने नोच डाला था।बबलू ने फौरन ग्रामीणों को बुलाया और पुलिस को खबर दी।

सूचना मिलते ही एसआई इतेश तोमर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्ची को मिट्टी से निकाला। सांसें चल रही थीं, मगर जिस्म बेहद कमजोर। तुरंत सीएचसी तिलहर भेजा गया। डॉक्टरों ने बताया बच्ची करीब एक हफ़्ते की है, नाल कटा हुआ है, नए कपड़े पहनाए गए हैं और माथे पर टीका भी लगाया गया है।

मानो किसी ने उसे सजाकर ज़िंदगी से धोखा दिया हो।

इलाके में सन्नाटा और सनसनी है। लोग हैरान हैं कि कौन सा दरिंदापन ऐसा कर सकता है जो नवजात को ज़िंदा मिट्टी में गाड़ दे। पुलिस जांच में जुटी है। जैतीपुर थाने के एसओ गौरव त्यागी ने बताया कि मामले की सूचना चाइल्ड केयर को दी गई है और सुराग तलाशे जा रहे हैं।

एसपी सिटी देवेंद्र कुमार ने कहा कि बच्ची को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। आरोपियों की पहचान और वारदात के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है।

यह वारदात सिर्फ़ एक बच्ची पर हमला नहीं, बल्कि इंसानियत पर वार है। जहां एक ओर लोग बेटी बचाने की बातें करते हैं, वहीं दूसरी तरफ़ ज़िंदा बच्चियों को मिट्टी में दफनाने का क़त्लख़ाना चलता है।