Crime In Shekhpura: तांत्रिक प्रेमी के साथ मिलकर प्रेमिका ने रची अपहरण की घिनौनी साजिश , नशीली चाय पिलाकर किया अर्धमूर्छित, फिर...इलाके में मच गया बवाल
छात्रा को उसकी नौकरानी ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले लिया। उसने छात्रा को नशीली चाय पिलाकर अर्धमूर्छित कर दिया और...
![Conspiracy to kidnap student Conspiracy to kidnap student](https://cdn.news4nation.com/Cloud/news/coverimage/14Feb2025/14022025124527-0-32f0fa95-167c-4ec6-b150-df81e298aa6b-2025124527.jpg?width=770&format=jpg&quality=60)
Crime In Shekhpura: सदर थाना क्षेत्र के गिरिहिंडा मोहल्ले में एक नौकरानी द्वारा 14 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर तांत्रिक के हाथ बेचने का प्रयास किया गया। हालांकि, स्थानीय लोगों की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से छात्रा को सुरक्षित बरामद कर लिया गया, जबकि नौकरानी और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरिहिंडा निवासी नेत्र चिकित्सक ललन प्रसाद की पुत्री रितिका कुमारी डीएवी स्कूल, चेवाड़ा रोड में पढ़ती है।गुरुवार सुबह रोजाना टेंपो से स्कूल जाने वाली छात्रा को उसकी नौकरानी ममता देवी ने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले लिया। उसने छात्रा को नशीली चाय पिलाकर अर्धमूर्छित कर दिया और बस से कहीं ले जाने की कोशिश की।
जब छात्रा स्कूल नहीं पहुंची तो टेंपो चालक ने स्कूल प्रशासन को सूचना दी। स्कूल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए छात्रा के पिता को इसकी जानकारी दी। परिवारवालों और स्थानीय लोगों ने खोजबीन शुरू की और चेवाड़ा रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास बस को रोककर बच्ची को बरामद कर लिया। मौके पर ही नौकरानी ममता देवी को पकड़ लिया गया, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ में नौकरानी ने अलग-अलग बयान दिए। वह तांत्रिक सलीम डफाली से झाड़-फूंक कराती थी और कर्ज में डूब गई थी। इसी कारण उसने बच्ची को तांत्रिक के पास एक लाख रुपये में बेचने की योजना बनाई थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाजिदपुर निवासी तांत्रिक सलीम डफाली को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।