Shivar Crime:होली से पहले खौफनाक वारदात, ससुराल जा रहे दो बच्चों के सामने ही बदमाशों ने दंपत्ति को मारा चाकू, पति की हत्या

Crime In Shivar: शिवहर में होली खेलने बाइक से ससुराल जा रहे एक दंपत्ति की उनके दो बच्चों के सामने ही बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना देर शाम की है। पिपराही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Shivar Crime
होली से पहले खौफनाक वारदात,- फोटो : Reporter

Shivar Crime: शिवहर में होली खेलने बाइक से ससुराल जा रहे एक दंपत्ति की उनके दो बच्चों के सामने ही बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना देर शाम की है। पिपराही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, सीतामढ़ी के रमनगरा निवासी अरविंद ठाकुर अपनी पत्नी रीमा कुमारी और दो बच्चों के साथ शिवहर के अटकोनी गांव स्थित ससुराल जा रहे थे। रास्ते में पिपराही के धनकौल तटबंध के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में अरविंद ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल रीमा कुमारी को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया है।

एसडीपीओ सुशील कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल महिला का इलाज जारी है। पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की है और मामले की जांच कर रही है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन मामले की जांच कर हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार

 

Editor's Picks