बिहार में फिर गरजी अपराधियों की बंदूक, कारोबारी को घर लौटते वक्त मारी गोली, हालत नाजुक
Bihar crime: बिहार अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। ...
Bihar crime: बिहार अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। सीतामढ़ी जिले की फिजा एक बार फिर बारूद की बू से थर्रा उठी जब देर रात अज्ञात हमलावरों ने चावल व्यवसाई सोनेलाल महतो को गोली मार दी। गोलीबारी की यह ताजा घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के हनुमान चौक की है, जहां व्यवसाई अपनी दुकान बंद कर पत्नी के साथ दो बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
55 वर्षीय सोनेलाल महतो, जो चिलरी वार्ड नंबर 06 के निवासी हैं, हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें परिजनों की मदद से तत्काल शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। गोलीबारी की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं।
पिछले 15 दिनों में यह तीसरी गोलीबारी की घटना है, जिसने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपराधियों का हौसला इस कदर बुलंद है कि वह सरेआम व्यावसायियों को निशाना बना रहे हैं और फरार हो जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही सोनबरसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।सवाल यह है कि जब आम आदमी अपने घर लौटते वक्त भी सुरक्षित नहीं, तो प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था कहां है? क्या सीतामढ़ी अब अपराधियों का अखाड़ा बन चुका है?
रिपोर्ट- अविनाश कुमार