BIHAR ACCIDENT – बाइक से जा रहे युवकों पर पलटी अनियंत्रित पिकअप, एक की मौत, दूसरा नाजुक, पटना बख्तियारपुर फोरलेन पर हुआ हादसा
BIHAR ACCIDENT - पटना में बुधवार को हुए बड़े सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया गया कि मृत युवक अपने साथी के साथ बाइक से जा रहा था, इसी दौरान उनपर एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई
PATNA - बड़ी खबर पटनासिटी से है, जहां एनएच पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां माल लेकर जा रही पिकअप बगल से गुजर रही बाइक पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें बाइक से जा रहे एक व्यक्ति की पिकअप के नीचे दबने से मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
सड़क दुर्घटना का यह मामला पटना बख्तियारपुर फोर लेन की है जहां दिदारगंज थाना क्षेत्र के सुकुलपुर के पास बाइक से जा रहे दो युवकों पर तेज गति से जा रही पिकअप पलट गई। हादसा इतनी तेजी से हुआ कि बाइक सवार युवकों को संभलने का भी मौका नहीं मिला और वह पिकअप ने नीचे आ गए। इस हादसे में एक की मौत हो गयी, वहीं दूसरा सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गया जिसे इलाज़ के लिए भेजा गया है। फिलहाल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी जा चुकी है।
इधर पटना बख्तियारपुर टॉल्वे के एम्बुलेंस गाड़ी भी पहुँच गयी है और घायल को अस्पताल पहुँचा दिया है।खबर लिखे जाने तक दोनो क़ई पहचान नही हो पाई है। दोनों मोटरसाइकिल सवार फतुहा की तरफ जा रहे थे तभी यह हादसा सामने आया है।
रिपोर्ट - रजनीश