Bihar School News: शिक्षा का मंदिर शर्मसार, क्लासरूम की जगह अय्याशी, ऑफिस में प्रेमिका संग जबरन संबंध की कोशिश, दो शिक्षक गिरफ्तार
Bihar School स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल कार्यालय से एक महिला की चीखने की आवाज सुनाई दी। ...
Bihar School: स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल कार्यालय से एक महिला की चीखने की आवाज सुनाई दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि महिला से दो शिक्षक मारपीट कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों शिक्षकों को हिरासत में ले लिया। मामला वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बरडीहा तुर्की गांव स्थित बेसिक स्कूल का है।
महिला ने कहा कि आरोपी शिक्षक ने ही उसे विद्यालय बुलाया था और वहां जब उसने संबंध बनाने से इनकार किया तो उस पर हमला किया गया। इस दौरान एक अन्य शिक्षक विपिन कुमार भी शामिल था। महिला ने आरोप लगाया कि चाकू से भी हमला किया गया, जिससे वह घायल हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार, स्कूल में अचानक बच्चे शोर मचाते हुए बाहर भागने लगे। जब लोग पहुंचे तो कार्यालय का दरवाजा अंदर से बंद था और महिला मदद के लिए चिल्ला रही थी। दरवाजा खुलवाने पर अंदर शिक्षक आलोक आनंद (निवासी–जढूआ, हाजीपुर) और विपिन कुमार (निवासी–बाजीपुर, पातेपुर) मौजूद थे।
महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पति की मृत्यु दो वर्ष पहले हो चुकी है। इसके बाद वह हाजीपुर में किराए पर रहकर झाड़ू–पोछा का काम कर जीविका चला रही थी। इसी दौरान उसकी जान–पहचान आलोक आनंद से हुई। पीड़िता का आरोप है कि आलोक ने कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घायल महिला को पहले पातेपुर पीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पीड़िता की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महुआ एसडीपीओ ने बताया कि आरोप गंभीर हैं और दोनों शिक्षकों से पूछताछ की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार