operation mahadev - 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सेना ने चलाया 'ऑपरेशन महादेव', पहलगाम हमले से जुड़े इतने आतंकियों को किया ढेर

operation mahadev - भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड भी शामिल है।

N4N Desk - भारतीय सेना ने हिन्दू महिलाओं की मांग का सिंदूर उजाड़नेवाले पहलगाम हमले के तीन आतंकियों को मार गिराया  है। इन आतंकियों को ढेर करने के लिए ऑपरेशन महादेव चलाया है। 

बताया गया कि श्रीनगर जिले के बाहरी इलाके में स्थित लिदवास के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। सूत्रों के मुताबिक, सेना को लिदवास क्षेत्र के घने जंगलों में चार आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। वहीं अब तक की कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराने की खबर है, जबकि एक अन्य की तलाश जारी है।

अभी जारी है ऑपरेशन

भारतीय सेना की चिनार कोर द्वारा एक्स हैंडल पर की गई पोस्ट में जानकारी दी गई है कि लिडवास इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है और अभी ऑपरेशन जारी है।

सेना के अधिकारियों ने की मुठभेड़ की पुष्टि

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने महादेव के पास मुलनार के वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया है। जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध स्थान के पास पहुंचे, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी।

सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी चल रहे अभियान की निगरानी के लिए मौके पर पहुंच गए हैं।प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) संगठन से जुड़े आतंकवादियों का एक समूह इलाके में फंसा हुआ है। अभियान जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार है।