'मौत मेरे लिए जीवन का खूबसूरत हिस्सा', फेसबुक पर सुसाइड नोट पोस्ट कर CA ने की खुदकुशी, मरने के लिए अपनाया ऐसा तरीका कि जानकर कांप जाएंगे

मौत के लिए CA ने ऐसा रास्ता चुना, जिसके जान इंसान कांप जाएंगे। इसके लिए सीए ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर सुसाइड नोट भी पोस्ट किया और साफ लहजे में लिखा कि मौत उसके लिए जीवन का खूबसूरत हिस्सा है...

CA ने की खुदकुशी- फोटो : social media

N4N Desk: कहते हैं अकेलापन धीरे-धीरे इंसान को खा जाता है। अकेला इंसान कोई भी खतरनाक कदम उठा सकता है। ऐसा ही एक हिला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शख्स जो सीए के रुप में एक निजी कंपनी में कार्यरत था उसने खुदकुशी कर ली है। पहली बार खुदखुशी का ऐसा मामला सामने आया है। जिसने सबसो झकझोर कर रख दिया है। अपने सुसाइड नोट में शख्स ने लिखा है कि मौत उसके लिए सबसे खूबसूरत हिस्सा है। 

हीलियम गैस से आत्महत्या का पहला मामला 

दरअसल, पूरा मामला राजधानी दिल्ली का है। जहां हीलियम गैस से आत्महत्या का पहला मामला माना जा रहा है। जानकारी अनुसार गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल (25) ने बंगाली मार्केट के एक होटल में रहस्यमय तरीके से हीलियम गैस भरकर आत्महत्या कर ली। मृतक हरियाणा के करनाल का निवासी था।

प्लास्टिक और टेप से बंद किया मुंह

पुलिस के मुताबिक, धीरज 20 जुलाई को बंगाली मार्केट के 18 स्कूल लेन स्थित एक होटल में ठहरा था। 28 जुलाई को होटल स्टाफ ने देखा कि वह चेकआउट नहीं कर रहा और कमरे से दुर्गंध आ रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस, एफएसएल और दमकल विभाग की टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़ा। अंदर धीरज का शव पीठ के बल बेड पर पड़ा था। उसके मुंह में हीलियम सिलिंडर से जुड़ी एक पाइप, चेहरे पर मास्क और उस पर प्लास्टिक लिपटी हुई थी जिसे गर्दन के पास से टेप से चिपकाया गया था। कमरे से हीलियम सिलिंडर, मास्क और मीटर लगा उपकरण बरामद किया गया है।

सुसाइड नोट में फेसबुक पर किया पोस्ट

धीरज के शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला जो उसके फेसबुक पर भी मौजूद है। उसने लिखा कि, “मेरे लिए मौत जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है। कृपया मेरी मौत पर दुखी न हों। आत्महत्या करना बुरा नहीं है, क्योंकि मुझ पर किसी की जिम्मेदारी नहीं है और न ही कोई मुझसे भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है।” धीरज ने यह भी लिखा कि अगर उसकी फेसबुक पोस्ट डिलीट हो जाए तो यह नोट उसके विचारों का प्रतिनिधित्व करता है। उसने अपनी मौत के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया।

अकेलेपन ने ली जान 

पुलिस जांच में पता चला है कि धीरज के पिता का निधन 2003 में हो गया था और मां ने दूसरी शादी कर ली थी। उसका कोई भाई-बहन नहीं था। गुरुग्राम में नौकरी उसके ताऊ की मदद से लगी थी। वह महिपालपुर के एक पीजी में रहता था और पहले मंगोलपुरी में परिवार के साथ रहा करता था।

ऑनलाइन ऑर्डर की थी हीलियम गैस

पुलिस के अनुसार, धीरज ने हीलियम गैस ऑनलाइन साइट से ऑर्डर की थी। वह पूरी प्लानिंग के साथ होटल में रुका और आत्महत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने उसके इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त कर लिए हैं और होटल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।

पोस्टमार्टम के बाद सौंपा जाएगा शव

बाराखंबा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुर्लभ मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल रिपोर्ट और डिजिटल सबूतों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।