सांसदों के अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, दर्जनों दमकल गाड़ियां मौके पर, मची अफरातफरी
Fire broke out in the MPs apartment- फोटो : news4nation
Fire broke out in the MPs apartment : राजधानी दिल्ली के प्रतिष्ठित ब्रह्मपुत्र अपार्टमेंट में शनिवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। ये अपार्टमेंट सांसदों के लिए आवंटित आवासीय परिसर है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही पूरे परिसर में अफरातफरी मच गई और लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, हालांकि शुरुआती आशंका शॉर्ट सर्किट की बताई जा रही है।
दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग को नियंत्रित कर लिया गया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर मौजूद हैं और घटना की जांच जारी है।