Caste census : जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार, केंद्रीय कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, पूरे देश में सभी जाति की आबादी का निकलेगा डेटा

Caste census
Caste census - फोटो : news4nation

Caste census :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अब पूरे देश में जातीय जनगणना कराएगी. बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने जाति जनगणना पर बड़ा फैसला लिया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश में जनगणना के साथ ही जातीय गणना होगी जिससे देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सभी जाति के लोगों की आबादी का पता लगाया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने आज ही कैबिनेट की बैठक की और राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमिटी की भी मीटिंग की. यही नहीं आर्थिक मामलों की समिति की मीटिंग भी नरेंद्र मोदी ने बुलाई.


लंबे समय से विपक्ष द्वारा मांग की जा रही थी कि देश में जातिगत जनगणना करवाई जाए, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तो इसे चुनावी मुद्दा तक बनाया था. इन सबके बीच अब मोदी कैबिनेट ने इस दिशा में बड़ी घोषणा की है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने 20 जुलाई 2021 को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा था कि फिलहाल केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति और जनजाति के अलावा किसी और जाति की गिनती का कोई आदेश नहीं दिया है. लेकिन अब केंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए देश स्तर पर जातीय गणना कराने का निर्णय लिया है जो जनगणना के साथ ही होगा. 

Editor's Picks