Vidhansabha Election Result 2024: महाराष्ट्र में भाजपा की सुनामी, बीजेपी 128 पर आगे, एनडीए ने 216 पर बनाई बढ़त

महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 हैं. सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की जरुर है. वहीं यहां एनडीए 223 सीटों पर आगे है.

National News
भाजपा की सुनामी- फोटो : social Media

Vidhansabha Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजे साफ होते नजर आ रहे हैं. महायुति गठबंधन, जिसमें भारतीय जनता पार्टी  और शिवसेना (शिंदे गुट) शामिल हैं, 223 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, महाअघाड़ी गठबंधन 53 सीटों का आंकड़ा छूने में भी नाकाम रहा है. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 हैं. सरकार बनाने के लिए 145 सीटों की जरुर है. वहीं यहां एनडीए 223 सीटों पर आगे है.

अब तक के गणना के अनुसार भाजपा 128 सीटों पर आगे है. तो एनडीए के सहयोगी शिवसेना (शिंदे) 52 सीटों पर आगे है. एनडीए के हीं सहयोगी एनसीपी (अजित गुट)    36 सीटों पर आगे चल रहा है तो कांग्रेस 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. शिवसेना (यूबीटी) 19 सीटों पर आगे है. तो एनसीपी (शरद गुट) 12 सीटों पर बढ़ बनाए हुए है. वहीं अन्य    19 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

अब सबसे बड़ा प्रश्न है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर किसको बैठाया जाएगा. एनडीए में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर आ रही है. ऐसे में सवाल है कि  किसके सिर पर ताज सजेगा. राजनीतिक पंडितों के अनुसार  देवेंद्र फडणवीस को ताज सौंपा जा सकता है.महाअघाड़ी गठबंधन के नेता उद्धव ठाकरे, जो पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं, इस बार पीछे रह गए. उनके गुट के पास ना तो पर्याप्त सीटें हैं और ना ही वह जन समर्थन जो उन्हें मुख्यमंत्री पद की दौड़ में खड़ा कर सके. यह हार शिवसेना (ठाकरे गुट) के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकती है. 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं. यहां 288 विधानसभा सीटों पर सभी पार्टियों के कुल 4,136 प्रत्याशी मैदान में हैं. इन उम्मीदवारों में 2,086 निर्दलीय हैं. 150 से ज्यादा सीट पर बागी उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें महायुति और एमवीए के उम्मीदवार अपनी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं परिणाम से पहले हीं उद्धव ठाकरे की शिव सेना के नेता संजय राउत ने कहा कि कुछ तो गड़बड़ है यह जनता का फैसला नहीं है.


Editor's Picks