Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: खटारा सरकार के बयान पर बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी पर भड़के अशोक चौधरी, तेजस्वी यादव को दी नसीहत

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025:बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी द्वारा बिहार सरकार को "खटारा सरकार" कहे जाने पर मंत्री अशोक चौधरी भड़क गए। उन्होंने कहा

अशोक चौधरी
कृष्णा अल्लावरु पर भड़के अशोक चौधरी- फोटो : Reporter

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी द्वारा बिहार सरकार को "खटारा सरकार" कहे जाने पर मंत्री अशोक चौधरी भड़क गए। उन्होंने कहा, "छोड़िए ना, किनकी बात कर रहे हैं? उन्हें बिहार आए हुए कितना दिन हुआ है? क्या उन्होंने बिहार घूमकर हालात देखे हैं?"

जब उनसे तेजस्वी यादव के ट्वीट पर प्रतिक्रिया मांगी गई, जिसमें उन्होंने बिहार सरकार को "खटारा" बताया था, तो अशोक चौधरी ने तंज कसते हुए कहा, "तेजस्वी यादव को कितने लोग सीरियसली लेते हैं? चुनाव आ गया है, तो वह यही बोलेंगे। आपको क्या लगता है, वह कहेंगे कि नीतीश कुमार अच्छा काम कर रहे हैं? जिनके माता-पिता के समय में बिहार बर्बाद हो गया, वे अब क्या बोलेंगे?"

जदयू विधायक गोपाल मंडल के बयान पर प्रतिक्रिया

गोपाल मंडल द्वारा दिए गए बयान कि "अगर निशांत नहीं आए, तो पार्टी बर्बाद हो जाएगी," पर अशोक चौधरी ने कहा, "हम उस आदमी को ज्यादा सीरियसली नहीं लेते।"

बिहार बजट पर प्रतिक्रिया

बिहार विधानसभा में बजट पर बोलते हुए अशोक चौधरी ने कहा, "यह बजट बहुत अच्छा होगा। हमें विश्वास है कि नीतीश कुमार जनता के प्रति फ्रेंडली रवैया अपनाते हैं। खासकर कमजोर तबकों के लिए यह बजट बहुत लाभदायक होगा।"

निशांत की राजनीति में एंट्री पर बड़ा बयान

नीतीश कुमार के बेटे निशांत को भाई बताने और राजनीति में आने की तेजस्वी यादव की सलाह पर जेडीयू गर्म हो गयी है। पार्टी नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के बेटे को तल्ख अंदाज में नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव अपनी पार्टी को बचाएं तब किसी और की चिंता करें। उन्हें जदयू के बारे में फिक्र नहीं करना चाहिए बल्कि अपनी पार्टी पर फोकस करना चाहिए।तेजस्वी यादव और आरजेडी पर तंज

राष्ट्रीय जनता दल की ओर से यह कहा गया कि "जनता दल (यू) के चार नेता पार्टी को तोड़ने में लगे हैं।" इस पर अशोक चौधरी ने कहा, "तेजस्वी जी, आप अपनी चिंता कीजिए। तेज प्रताप की चिंता कीजिए, अपनी बहन मीसा भारती की चिंता कीजिए, हम लोगों की चिंता करने की जरूरत नहीं है।"


Editor's Picks