Bihar Election 2025: एनडीए सीट बंटवारे में फंसा पेंच ! भागे भागे चिराग पासवान से मिलने पहुंचे बीजेपी के कई नेता, इतनी सीटों पर अड़े केंद्रीय मंत्री...

Bihar Election 2025: एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसता जा रहा है। चिराग पासवान को मनाने के लिए बीजेपी के कई दिग्गज नेता उनके आवास पर पहुंचे हैं। सूत्रों की मानें तो चिराग पासवान 30 सीटों पर अड़े हुए हैं..

चिराग से मिलने पहुंचे बीजेपी नेता - फोटो : social media

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। पहले चरण में 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा तो वहीं 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होगी। चुनाव की तिथियों के ऐलान होते ही अब राजनीतिक दलों में सीट बंटवारे और प्रत्याशियों के नाम  को लेकर तैयारी तेज हो गई है। एक और जहां महागठबंधन का दावा है कि उनके गठबंधन में सीट शेयरिंग को लकेर सहमति बन गई है और एक दो दिन में सीट बंटवारे का ऐलान कर देंगे तो वहीं दूसरी ओर एनडीए में सीट बंटवारे में पेंच फंसता नजर आ रहा है। 

चिराग से मिलने पहुंचे बीजेपी के दिग्गज 

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने एनडीए में सीट बंटवारे में बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया है। चिराग पासवान 30 सीटों पर अड़े हैं तो वहीं मांझी का कहना है कि वो 15 सीट से कम पर नहीं मांगेंगे। वहीं अब इन दोनों मंत्रियों को मानाने की कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में आज अचानक बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और बिहार सरकार में मंत्री मंगल पांडे चिराग पासवान के आवास पहुंचे। चिराग पासवान के दिल्ली स्थिति आवास में इन नेताओं की मुलाकात हो रही है। माना जा रहा है कि चिराग को मनाने की कवायद की जा रही है। 

चिराग की मांग

मिली जानकारी अनुसार चिराग पासवान 30 सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं। चिराग की पार्टी ने पहले भी कई बार संकेत दिया है कि उन्हें गठबंधन में सम्मानजनक सीट चाहिए। चिराग की पार्टी के जमुई सांसद अरुण भारती ने कहा था कि उनकी पार्टी को 45 से 137 सीटों के बीच में सीट मिलनी चाहिए। वहीं अब चुनाव में पेंच फंसता नजर आ रहा है। चिराग को मनाने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता पहुंचे। चिराग पासवान के दिल्ली स्थिति आवास में बैठक हो रही है। 

सीएम नीतीश ने भी बुलाई बैठक 

दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को मंगलवार को आवास पर बुलाया। जदयू नेताओं के साथ उन्होंने अहम बैठक की। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जदयू के शीर्ष नेताओं के साथ सीट फॉर्मूला और संभावित उम्मीदवारों पर महत्वपूर्ण चर्चा किए। बैठक में कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, विजय कुमार चौधरी और संगठन के अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे।