मैथिलि ठाकुर बिहार की सबसे युवा विधायक बनने की तैयारी में! दरभंगा और मधुबनी की इन सीटों पर खिलाएगी भाजपा का कमल
मैथिलि ठाकुर बिहार की सबसे कम उम्र की विधायक बनने के लिए भाजपा के टिकट पर चुनाव में उतरने की तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी है.
Maithili Thakur : बिहार की भाषाओं लोकगीतों को गाकर बेहद कम उम्र में राष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त करने वाली गायिका मैथिली ठाकुर अब बिहार विधानसभा चुनाव में किस्मत आजने की तैयारी में है. चुनाव लड़ने के सवाल पर मैथिलि ठाकुर ने स्पष्ट किया है कि मैं भी टीवी पर ये सब देख रही हूं. हाल ही में मैं बिहार गई थी और मुझे नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से मिलने का मौका मिला. हमने बिहार के भविष्य पर चर्चा की. अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. देखते हैं क्या होता है. मैं अपने गांव के निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहूंगी, क्योंकि मुझे उससे लगाव है.
उनके इस बयान के बाद माना जा रहा है कि मैथिलि दरभंगा के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि वह मधुबनी जिले के बेनीपट्टी इलाके से है, ऐसे में अपने गांव के निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के बयान से मधुबनी से भी चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है. उनके चुनाव लड़ने से न सिर्फ दरभंगा या मधुबनी बल्कि भाजपा मिथिलांचल के पूरे इलाके में मैथिलि ठाकुर को अपने युवा नेता के तौर पर पेश कर सकती है. पार्टी उस इलाके में मैथिलि को एक स्टार प्रचारक के रूप में उतार सकती है. इसका बड़ा कारण मैथिली ठाकुर का मिथिलांचल में एक बहुत बड़े और प्रभावशाली चेहरा का रूप में होना माना जा रहा है.
देश के विकास के साथ
मीडिया से बात करते हुए मैथिलि से जब पूछा गया कि बिहार चुनाव में वह किसे समर्थन दे रही हैं, इस पर उन्होंने कहा, "मैं अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती. मैं देश के विकास में हर संभव योगदान देने के लिए पूरी ताकत से खड़ी हूं. इसके पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं के साथ एक पोस्ट किया जिसमें लिखा कि 'जो लोग बिहार के लिए बड़े सपने देखते हैं, उनके साथ हर बातचीत मुझे दूरदृष्टि और सेवा की शक्ति की याद दिलाती है। हृदय से सम्मानित और आभारी हूँ। श्री नित्यानंद राय जी एवं श्री विनोद श्रीधर तावड़े जी' .
भाजपा की शुभकामनाएं
वहीं भाजपा बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने बीते रविवार को अपने एक्स हैंडल से तस्वीरें शेयर कर लिखा था, 'वर्ष 1995 में बिहार में लालू राज आने पर जो परिवार बिहार छोड़कर चले गए, उस परिवार की बिटिया सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर जी बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर फिर से बिहार आना चाहती हैं। आज गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जी और मैंने उनसे आग्रह किया कि बिहार की जनता के लिए और बिहार के विकास के लिए उनका योगदान बिहार का सामान्य आदमी अपेक्षित करता है और वे उनकी अपेक्षाओं को पूरा करें। बिहार की बिटिया मैथिली ठाकुर जी को अनंत शुभकामनाएं!'
सबसे कम उम्र के होंगी विधायक !
मैथिलि और भाजपा नेताओं के इन पोस्टों से तय माना जा रहा है कि मैथिली ठाकुर 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं. अगर भाजपा उन्हें उम्मीदवार बनाती है तो वह चुनाव लड़ने वाली सबसे युवा प्रत्याशियों की सूची में शामिल हो जाएगी. दरअसल, मैथिली ठाकुर का जन्म 25 जुलाई 2000 को बिहार में मधुबनी जिले के बेनीपट्टी इलाके में हुआ. मैथिली ठाकुर के पिता जी का नाम रमेश ठाकुर है, जो खुद भी संगीतज्ञ हैं. मैथिली की माता जी पूजा ठाकुर गृहणि हैं. परिवार में मैथिली से बड़े एक भाई हैं जिनका नाम ऋषभ ठाकुर है. वहीं मैथिली ठाकुर के छोटे भाई का नाम अयाची हैं.
सोशल मीडिया पर मिलियन में फॉलोवर्स
मैथिली ठाकुर फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके फॉलोवर्स मिलियन में हैं. करीब एक दशक पूर्व जब देश में तेजी से सोशल मीडिया की लोकप्रियता बढ़ रही थी उस दौर में बेहद कम उम्र में मैथिलि ठाकुर ने इसके सहारे अपनी लोकप्रियता को उच्च मुकाम दिया. इसके बाद वह कई सम्मान और ब्रांड से जुडी. 2024 में बिहार की बेहद लोकप्रिय युवा लोक गायिका मैथिली ठाकुर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर बनाया था. इससे पहले मैथिली ठाकुर को संगीत नाटक अकादमी के प्रतिष्ठित उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार भी दिया गया था.