Bihar Vidhansabha Chunav 2025: मुजफ्फरपुर से नीतीश आज करेंगे चुनावी शंखनाद, एनडीए के रण में उतरे सियासी कप्तान, 2025 की जंग का फूकेंगे बिगुल

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुज़फ्फरपुर की धरती से अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे।...

मुजफ्फरपुर से नीतीश आज करेंगे चुनावी शंखनाद- फोटो : reporter

Bihar Vidhansabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का रण सज चुका है। सियासी मैदान में हर पार्टी ने अपनी चालें बिछा दी हैं और अब एक-दूसरे को ‘सह-मात’ देने की कवायद शुरू हो चुकी है। इसी बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुज़फ्फरपुर की धरती से अपने चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे। यह चुनावी आगाज़ न सिर्फ़ एनडीए के लिए अहम है, बल्कि सूबे की राजनीति में नई हलचल भी पैदा करेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुज़फ्फरपुर के दो विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित करेंगे और एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील करेंगे। उनका पहला कार्यक्रम मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में तय है, जहां वे दोपहर करीब 1 बजकर 40 मिनट पर हेलीकॉप्टर से रामकृष्णा हाई स्कूल स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। यहीं से वे औराई, मीनापुर और गायघाट के एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे।

मीनापुर में जनसभा पूरी करने के बाद मुख्यमंत्री कांटी विधानसभा क्षेत्र का रुख करेंगे, जहां वे कांटी, पारू, बरूराज और साहेबगंज के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैली करेंगे। बताया जा रहा है कि इन जनसभाओं में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास, सुशासन और स्थिरता के मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे वही ‘गुड गवर्नेंस’ का एजेंडा जिसने उन्हें बार-बार सत्ता तक पहुंचाया।

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मुज़फ्फरपुर से प्रचार की शुरुआत कर नीतीश कुमार ने साफ़ संदेश दिया है कि एनडीए इस बार मैदान में पूरी तैयारी और रणनीति के साथ उतरा है। दूसरी ओर, महागठबंधन भी अपने स्टार प्रचारकों के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है।

चुनावी दंगल का बिगुल बज चुका है अब बारी है जनता की दरबार में फैसले की। बिहार की जनता किसे ‘ताज’ पहनाती है और किसे ‘तख़्त’ से उतारती है, यह तो 14 नवंबर को नतीजे ही बताएंगे। लेकिन इतना तय है कि इस बार का मुकाबला दिलचस्प और सियासी समीकरणों से भरपूर होने वाला है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा