Bihar vidhansabh Chunav 2025: 5वीं बार भागलपुर आ रहे हैं पीएम मोदी, 72 फीट लंबे मंच से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का करेंगे आगाज, जानिए क्या-क्या देने जा रहे

Bihar vidhansabh Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले पीएम मोदी भागलपुर आ रहे हैं। यह पीएम मोदी का पांचवा दौरा होगा। आइए जानते हैं पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे में....

PM Modi
PM Modi 5th time Bhagalpur visit- फोटो : social media

Bihar vidhansabh Chunav 2025:  लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार पीएम मोदी भागलपुर आ रहे हैं। पीएम मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आएंगे। पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जारी है। पीएम मोदी 24 फरवरी को 5वीं बार भागलपुर आ रहे हैं। इसके पहले पीएम चार बार भागलपुर आ चुके हैं। बतौर पीएम यह नरेंद्र मोदी का चौथा भागलपुर दौरा होगा। सबसे पहले पीएम मोदी चुनावी सभा के लिए 15 अप्रैल 2014 को भागलपुर आए थे। तब वो गुजरात के मुख्यमंत्री थे और पीएम पद के घोषित उम्मीदवार थे। इसके बाद पीएम बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी 1 सितंबर 2015 को भागलपुर आएं। 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी 11 अप्रैल को तीसरी बार भागलपुर आए थे। चौथी बार पीएम मोदी बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान 23 नवंबर 2020 को भागलपुर आए। वहीं अब पांचवी बार पीएम भागलपुर आ रहे हैं। 

पांचवी बार भागलपुर आ रहे हैं पीएम 

पीएम इन सबसे अलग पहली बार सरकारी यात्रा पर भागलपुर आ रहे हैं। 24 फरवरी को पीएम मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की नई किस्त देने के लिए आ रहे हैं। भागलपुर में हवाई अड्डा मैदान में उनकी सभा होगी। इस दौरान वे कुछ किसानों से मिलेंगे, उनसे बात करेंगे, उनकी समस्याओं का तत्क्षण समाधान भी करेंगे। किसी देशव्यापी योजना को लेकर पहली बार किसी प्रधानमंत्री का भागलपुर आना होगा। उनके आगमन को लेकर तैयारी जारी है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। एनडीए नेताओं के द्वारा बैठक कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया जा रहा है। 

भव्य मंच और विशाल सभा की तैयारी

प्रधानमंत्री 72 फीट लंबे, 40 फीट चौड़े और 8 फीट ऊंचे मंच से जनसभा को संबोधित करेंगे। मंच को बड़ा आकार देने की तैयारियां जोरों पर हैं। मौजूदा मंच की लंबाई 30 फीट और चौड़ाई 35 फीट है, जिसे विस्तारित किया जा रहा है। पीएम को सुनने के लिए 50 हजार से ज्यादा लोगों के आने की संभावना है। सभा स्थल पर 4 लाख 50 हजार वर्गफीट में ग्रीन कॉयर नेट बिछाई जाएगी। वहीं एनडीए कार्यकर्ताओं की मानें तो पीएम की जनसभा में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायत स्तर पर हर घर में दो बार न्योता भेजा जाएगा।

हवाईअड्डे पर सुरक्षा और मेंटेनेंस कार्य

भवन निर्माण विभाग (बीसीडी) हवाईअड्डे पर मंच को बड़ा बना रहा है, जबकि पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) ने रनवे के मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) और प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारी पांच दिन बाद निरीक्षण करेंगे। 22 फरवरी तक एसपीजी हवाईअड्डा परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लेगी। 1100 मीटर लंबे रनवे की मरम्मत का काम छपरा की देवपुरा एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। 3 मशीनें लगाकर मिट्टी की सफाई और बिटुमिनस परत बिछाने का कार्य हो रहा है। 17 फरवरी तक रनवे के मेंटेनेंस का काम पूरा होना है। 

मेंटेनेंस टेंडर प्रक्रिया और बजट

रनवे मेंटेनेंस के लिए तीन बार टेंडर निकला, जिसमें पहले और दूसरे टेंडर में रद्द होने के बाद, तीसरी बार में एकल एजेंसी ने बिड डाली और देवपुरा एजेंसी को वर्कऑर्डर मिला। रनवे की लंबाई 1100 मीटर और चौड़ाई 31 मीटर है, जिसमें 50 एमएम की मजबूत अलकतरे की परत डाली जा रही है। इसके लिए कुल 1800 घनमीटर बिटुमिनस का काम होना है। रनवे मेंटेनेंस के लिए 4.25 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

सर्किट हाउस आ सकते हैं पीएम 

पीएम मोदी 24 फरवरी को शहर होते हुए जिला अतिथि गृह आ सकते हैं। इसको लेकर परिसदन में व्यवस्था की जा रही है। परिसदन एवं कार्यक्रम में आने वाले अतिविशिष्ट और विशिष्ट से संबंधित कोषांग में शामिल पदाधिकारियों को अतिथि गृह के कमरों को सुसज्जित करवाने का निर्देश दिया गया है। पीएम के कार्यक्रम को लेकर जारी आदेश पत्र में कहा गया कि प्रधानमंत्री के रूट पर साफ-सफाई और पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की जाए। 

2019 के अनुभव और मंच का विस्तार

मंच को बड़ा आकार देने की जरूरत इसलिए भी महसूस की गई है, क्योंकि 2019 में प्रधानमंत्री की भागलपुर हवाईअड्डा जनसभा के दौरान दो बड़े मंच बनाने पड़े थे। उस समय एक अस्थाई मंच भी तैयार करना पड़ा था। पीएमओ से आवश्यक दिशा-निर्देश मिलने के बाद मंच विस्तार का काम तेजी से किया जा रहा है। 15 हजार वर्गफीट में प्रिंटेड रेड कार्पेट बिछाई जाएगी, जिससे भव्य आयोजन को और आकर्षक बनाया जा सके।

Editor's Picks