Rajendra Setu : राजेंद्र सेतु पर 1 अक्टूबर की रात 10 बजे से बंद रहेगा वाहनों का परिचालन, उत्तर और दक्षिण बिहार आने-जाने में होगी परेशानी

Rajendra Setu : राजेंद्र सेतु पर 1 अक्टूबर की रात 10 बजे से बंद रहेगा वाहनों का परिचालन, उत्तर और दक्षिण बिहार आने-जाने में होगी परेशानी

Rajendra Setu : बिहार की लाइफ लाइन राजेंद्र सेतु पर मंगलवार रात 10 बजे से वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.  उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाले गंगा नदी पर बने सबसे पुराने पुल राजेंद्र सेतु पर वाहनों की आवाजाही मंगलवार यानी 1 अक्टूबर रात 10 बजे से थम जाएगी. वहीं बुधवार यानी 2 अक्टूबर की सुबह 6 बजे तक वाहनों का परिचालन नहीं होगा. पटना के मोकामा में बने राजेंद्र सेतु पर चल रहे मरम्मती कार्य को लेकर पुल पर वाहनों की आवाजाही को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. वहीं Emergency सेवा और एम्बुलेंस आदि को इस बंदी से छूट दी जाएगी. 


सेतु की मरम्मत में जुटी एसपी सिंगला एजेंसी के डीपीएम अरुण गुप्ता ने बताया कि एक अक्टूबर की रात से राजेन्द्र सेतु के हाथीदह साइड के स्पेन संख्या एक के समीप पूरब साइड 122 मीटर लंबा डेक स्लैब की कंक्रीट ढलाई की जाएगी. निर्माण एजेंसी की ओर से अपील की गई है कि 1 अक्टूबर रात 10 बजे से  2 अक्टूबर की सुबह 6 बजे तक राजेंद्र सेतु से पटना और बेगूसराय आने जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें. मरम्मत कार्य के लिए राजेन्द्र सेतु को करीब 8 घंटे तक किसी प्रकार की वाहनों की आवाजाही से रोका जा रहा है.


दरअसल, राजेन्द्र सेतु पर पिछले कई महीने से चरणबद्ध तरीके से मरम्मत कार्य किया जा रहा है. इसमें स्लैब हटाने और नए स्लैब के लिए सरिया बांधने का काम तथा ढलाई काम शामिल है. अब इसी क्रम में स्पेन संख्या एक के समीप पूरब साइड 122 मीटर लंबा डेक स्लैब की कंक्रीट ढलाई की जाएगी. पुल मरम्मत कर रही निर्माण कंपनी ने कहा है कि ढलाई काम के दौरान कम्पन होने से गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है. इसलिए सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही मंगलवार रात 10 बजे से बुधवार सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी. 


रेल परिचाल जारी रहेगा : राजेंद्र सेतु रेल सह सड़क पुल है. ऐसे में सड़क मरम्मत कार्य के कारण रेल परिचालन सुचारू रहेगा. इस दौरान कॉशन लेकर परिचालन किया जाता है. ऐसे में रेल सेवाओं पर इसका कोई खास असर नहीं होगा.  

Editor's Picks