Bihar Land Registry: जमाबंदी की अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, तो रजिस्ट्री ऑफिस में बढ़ी भीड़

Bihar Land Registry: सुप्रीम कोर्ट में जमीन रजिस्ट्री के नियमों में बदलाव को लेकर होने वाली सुनवाई अब 8 अक्टूबर तक टल गई है, बावजूद इसके, जमीन की खरीद-बिक्री करने वालों की भीड़ में कोई कमी नहीं आई। बुधवार को रजिस्ट्री ऑफिस में भारी संख्या में लोग पहुंचे, जिसके चलते लगभग 300 दस्तावेजों की रजिस्ट्री की गई। इसके बावजूद अभी भी करीब 500 दस्तावेज पेंडिंग हैं, जिनका निपटारा होना बाकी है।
बुधवार को काम की अधिकता के चलते रजिस्ट्री ऑफिस रात 10 बजे तक खुला रहा। इसके बावजूद, दस्तावेजों की लंबी कतारों के कारण लोग अपनी रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी कराने के लिए काफी इंतजार कर रहे हैं। ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट स्लॉट भी तेजी से भर चुके हैं, और अब 27 सितंबर तक का पूरा शेड्यूल बुक हो चुका है। जो लोग अभी रजिस्ट्री कराना चाहते हैं, उन्हें अब 28 सितंबर या उसके बाद की तारीख ही मिलेगी।
बुधवार को रजिस्ट्री ऑफिस में उस वक्त हलचल मच गई जब जमीन रजिस्ट्री कराने पहुंचे दो पक्षों के बीच बहस छिड़ गई, जो मारपीट में तब्दील हो गई। तू-तू, मैं-मैं के बाद मामला इतना बढ़ गया कि विवाद रजिस्ट्री ऑफिस से कलेक्ट्रेट तक पहुंच गया। दोनों पक्षों में शामिल 4-5 लोग एक-दूसरे को गालियां देते हुए कलेक्ट्रेट तक जा पहुंचे।
मारपीट के दौरान जैसे ही सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे, सभी आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, विवाद एसकेएमसीएच के आसपास के एक प्लॉट की रजिस्ट्री में गड़बड़ी को लेकर हुआ था। हालाँकि, दोनों में से किसी भी पक्ष ने इस विवाद को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
रजिस्ट्री के काम में आई इस तरह की बाधाओं के बावजूद, लोगों की जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर उत्सुकता कम नहीं हो रही है। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के आगे टलने से लोग अपनी रजिस्ट्री पूरी कराने के लिए रजिस्ट्री ऑफिसों का रुख कर रहे हैं, जिससे दस्तावेजों के पेंडिंग होने की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में इस भीड़ को कैसे नियंत्रित किया जाता है और लोगों की रजिस्ट्री से संबंधित परेशानियों का समाधान कैसे किया जाता है