अगर आपको अपने बाल स्मूद चाहिए तो इस चीज का करें इस्तेमाल, हेयर फॉल भी रुकेंगे

बाल स्मूद

आज के समय में खुद को मेनटेन करने के लिए कई लोगों के पास समय नहीं होता है। न वो चेहरे को मेनटेन कर पाते हैं और न ही अपने बालों को। धूल-डस्ट के कारण बाल बेरूखे हो जाते हैं। अब ऐसे में अगर हमें कोई आसान सा तरीका मिल जाए, तो बहुत ही सही रहेगा। बाल मजबूत होने के साथ ही मुलायम और चमकदार भी हो तो ये और भी बेस्ट होगा। बता दें कि इस सब के लिए अंडा सबसे बेस्ट ऑपशन रहता है। ये आपके काफी काम आ सकता है, क्योंकि इसमें प्रोटीन अच्छी मात्रा में होता है जो बालों को शाइनी और मजबूत बनाने में सहायक है। तो चलिए जान लेते है कि अंडा को किन चीजों के साथ मिलाकर बालों में लगाना चाहिए।


बालों में अंडा लगाने से आपके बाल मुलायम और चमकदार तो बनते ही हैं साथ ही मजबूती भी मिलती है। इससे हेयर फॉल भी रुकता है। अगर अंडा के साथ बालों में कुछ इनग्रेडिएंट्स के मिक्स करके लगा लिया जाए तो इससे आपको दोगुना फायदा मिल सकता है, तो चलिए जान लेते हैं अंडा में किन चीजों को लगाने से बाल स्मूद और शाइनी बनेंगे।


बालों के लिए दही और अंडा बेस्ट है। पहले अंडा को एक बाउल में फेट लें और फिर इसमें दही डालकर मिक्स करें। तैयार किए गए हेयर मास्क को बालों में स्कैल्प से सिरों तक अप्लाई करें। हर हफ्ते इस मास्क को लगाने से बाल मुलायम और स्मूद तो बनेंगे ही, इसके अलावा डैंड्रफ, दो मुंहे बाल, बालों का झड़ना जैसी दिक्कते भी दूर होने लगेंगी।


बालों को धोने से पहले ज्यादातर लोग ऑयल तो अप्लाई करते ही हैं, ऐसे में आप अंडा के साथ ऑलिव ऑयल, बादाम के तेल या फिर नारियल तेल को मिलाकर लगा सकते हैं। इस रेमेडी को एक दो दिन छोड़कर अप्लाई करने से आपको कुछ ही दिनों में काफी अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा। इस बात का ध्यान रखें कि आपके बाल अगर ऑयली हैं तो अंडे का पीला हिस्सा हटा दें।


अंडा के साथ आप आमला या फिर हिना का पाउडर मिलाकर भी लगा सकते हैं। जहां आंवला बालों को स्ट्रॉन्ग बनाएगा तो वहीं अंडा शाइन और मजबूती दोनों देने का काम करेगा। इसके अलावा अगर आप बालों में हल्का कलर भी चाहती हैं तो आंवला के साथ-साथ मेहंदी भी मिला सकती हैं या फिर सिर्फ मेहंदी मिलाई जा सकती है। इन इनग्रेडिएंट्स को मिलाकर 15 दिन में एक बार लगाने से बाल हेल्दी बनने लगेंगे।


अंडा को आप एवोकाडो के साथ मिलाकर बालों में अप्लाई कर सकते हैं। एवोकाडो को छीलकर अच्छी रह से मैश कर लें या फिर ब्लेंड कर लें। इसके बाद इसमें एक या जरूरत के मुताबिक दो अंडे मिलाएं। इस मिक्सर को अपने बालों में अप्लाई करें और कम से कम 30 मिनट बाद हेयर वॉश करें। इससे आपके बाल नरिश होंगे और सॉफ्ट के साथ स्ट्रॉन्ग भी होंगे।

Editor's Picks