IBPS ने जारी किया PO प्रीलिम्स एग्जाम का स्कोर कार्ड, जानें कैसे करें डाउनलोड
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक परीक्षा (PO Prelims 2024) का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है। अभ्यर्थी यह स्कोर कार्ड IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोर कार्ड केवल 27 नवंबर से 3 दिसंबर, 2024 तक उपलब्ध रहेगा।
स्कोर कार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि
IBPS ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे निर्धारित तिथि के भीतर ही अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर लें, क्योंकि 3 दिसंबर के बाद लिंक हटा दिया जाएगा। बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा 19 और 20 अक्टूबर, 2024 को आयोजित की गई थी। जिसका परिणाम 21 नवंबर, 2024 को जारी किया गया था।
कैसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड?
IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
होमपेज पर IBPS PO Prelims Scorecard 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
नया पेज खुलने पर अपना लॉगिन विवरण (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड) दर्ज करें।
स्कोर कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
स्कोर कार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
कब होगी मेन परीक्षा?
प्रीलिम्स परीक्षा में सफल उम्मीदवार अब भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में भाग लेंगे। आईबीपीएस पीओ मेन परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर, 2024 को होगा। मेन परीक्षा के एडमिट कार्ड 23 नवंबर, 2024 से अदधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करनी होंगी। एग्जाम के दिन परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ एक वैध फोटो आईडी कार्ड भी लाना अनिवार्य है।
महत्वपूर्ण निर्देश: उम्मीदवार समय पर एडमिट कार्ड और स्कोर कार्ड डाउनलोड करें। परीक्षा में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें। अधिक जानकारी के लिए IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।