IDBI Bank Recruitment: 600 पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कितना मिलेगा वेतन

आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) और स्पेशलिस्ट एग्री असेट ऑफिसर (AAO) के 600 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

idbi bank
IDBI Bank- फोटो : IDBI

IDBI Bank Recruitment: बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) और स्पेशलिस्ट एग्री असेट ऑफिसर (AAO) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। बैंक ने इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर 2024 से शुरू कर दी है, और इच्छुक अभ्यर्थी 30 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आईडीबीआई बैंक ने पहले भी एग्जीक्यूटिव सेल्स एंड ऑपरेशन (ESO) के लिए भर्ती निकाली थी, और अब एक बार फिर यह बैंक युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रहा है।

रिक्तियों का विवरण: इस भर्ती में असिस्टेंट मैनेजर (JAM) और स्पेशलिस्ट एग्री असेट ऑफिसर (AAO) के कुल 600 पद खाली हैं। जिसमें से असिस्टेंट मैनेजर (JAM) के 500 पद और स्पेशलिस्ट एग्री असेट ऑफिसर (AAO)  के 100 पद शामिल हैं। कुल मिलाकर, यह भर्ती बैंक में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है।


योग्यता और आयु सीमा : असिस्टेंट मैनेजर (JAM) के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। स्पेशलिस्ट एग्री असेट ऑफिसर (AAO) के लिए उम्मीदवारों के पास कृषि, बागवानी, पशुपालन, डेयरी विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, आदि में 4 साल की बीएससी/बीटेक/बीई की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन केक लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए। (जन्मतिथि 2 अक्टूबर 1999 से पहले और 1 अक्टूबर 2004 के बाद न हो)।

सैलरी और आवेदन शुल्क : चयनित उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में आईडीबीआई बैंक के वेतनमान के अनुसार भुगतान किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन के लिए SC/ST/PWD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये और अन्य सभी वर्गों के लिए 1050 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। 


चयन प्रक्रिया: इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट (OT), डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV), पर्सनल इंटरव्यू और प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट (PRMT) के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन टेस्ट में लॉजिकल रीजनिंग, डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वालिटेटिव एप्टिट्यूड और जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। स्पेशलिस्ट एग्री असेट ऑफिसर (AAO) के पेपर में प्रोफेशनल नॉलेज से संबंधित सवाल भी होंगे।

कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार IDBI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 21 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और आखिरी तारीख 30 नवंबर 2024 है

Editor's Picks