IOCL Recruitment: इंडियन ऑयल में बिना लिखित परीक्षा के CDMO के पद पर मिलेगी नौकरी, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने गुवाहाटी रिफाइनरी अस्पताल में आकस्मिक ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (CDMO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं

iocl
iocl - फोटो : iocl

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने गुवाहाटी रिफाइनरी अस्पताल में आकस्मिक ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (CDMO) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह मौका मेडिकल पेशेवरों के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार 26 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।


योग्यता और पात्रता मानदंड

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS डिग्री होनी चाहिए। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से पंजीकरण भी अनिवार्य है। इसके अलावा, डिप्लोमा या पोस्ट ग्रेजुएट (MD/MS) योग्यता वाले उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं और उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

आकर्षक सैलरी पैकेज

इंडियन ऑयल चयनित उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार आकर्षक वेतन प्रदान करेगा। जिसमें MBBS (इंटर्नशिप के बाद) वाले अभ्यर्थियों को ₹1,05,200 प्रति माह, डिप्लोमा (मेडिकल स्पेशियलिटी) वाले अभ्यर्थी को ₹1,14,100 प्रति माह और MD/MS (पोस्टग्रेजुएट) वाले अभ्यर्थियों को ₹1,22,900 प्रति माह सैलरी दी जाएगी। 


चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया पूरी तरह वॉक-इन-इंटरव्यू पर आधारित होगी। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय अपने सभी जरूरी दस्तावेज लेकर उपस्थित होना होगा। इंटरव्यू 26 नवंबर 2024 (मंगलवार) को  सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा। अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए उप महाप्रबंधक (HSE-मेडिकल), गुवाहाटी रिफाइनरी अस्पताल, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पीओ- नूनमती, जिला – कामरूप मेट्रो, गुवाहाटी – 781020 के पते पर पहुंचना होगा। 


कैसे करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवार IOCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इंटरव्यू के दिन अपने साथ निम्नलिखित दस्तावेज लाना अनिवार्य है:अभ्यर्थियों को अपने साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र (मूल और फोटोकॉपी), अनुभव प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना होगा। 


सरकारी नौकरी के लिए शानदार मौका

इंडियन ऑयल में CDMO के पदों पर भर्ती के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करें और वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होकर अपने करियर को नई दिशा दें। 

Editor's Picks