South Eastern Railway Apprentice Recruitment 2024: आवेदन का आज आखिरी मौका, जल्द करें आवेदन
साउथ ईस्टर्न रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 27 दिसंबर 2024 को समाप्त हो रही है। इच्छुक उम्मीदवार rrcser.co.in पर जाकर अंतिम समय की भीड़ से बचते हुए तुरंत आवेदन करें। 12वीं और आईटीआई पास युवा इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
साउथ ईस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 27 दिसंबर 2024, समाप्त हो रही है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए तुरंत आवेदन करें। भर्ती के लिए आवेदन 28 नवंबर 2024 को शुरू हुए थे।
आवेदन योग्यता और आयु सीमा
- शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास और एनसीवीटी/एससीवीटी से आईटीआई प्रमाण पत्र आवश्यक है।
- आयु सीमा: न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष। आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट उपलब्ध है।
कैसे करें आवेदन?
- आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
Editor's Picks