सातवें चरण के चुनाव में 159 उम्मीदवार मैदान में, नालंदा के रण में सबसे अधिक प्रत्याशी
 
                    PATNA: बिहार में सातवें चरण और अंतिम चरण के चुनाव के लिए अंतिम रूप से 159 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।सबसे अधिक प्रत्याशी नालंदा लोकसभा क्षेत्र में हैं जहां 35 उम्मीदवार मैदान में हैं। बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि अंतिम चरण में आठ लोकसभा क्षेत्रों में नाम वापसी के बाद कुल 159 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं।इन लोकसभा क्षेत्रों में 19 मई को मतदान कराये जायेंगे।
एक नजर 8 लोकसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार की संख्या पर:
नालन्दा में 35,काराकाट-27,पाटलिपुत्र-25,पटना साहिब 18,आरा 11,बक्सर 15,सासाराम 15 औक जहानाबाद में 13 प्रत्याशी अंतिम रूप से चुनावी मैदान में रह गए हैं।
जबकि डेहरी विधानसभा के उपचुनाव में 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां भी 19 मई को ही मतदान कराए जायेंगे।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    