किशनगंज में अलग अलग सड़क दुर्घटना में 4 की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

KISHANGANJ : बिहार में सड़क दुर्घटना की खबर आम बात है। रोज कहीं न कही सड़क दुर्घटना होती रहती है। हालांकि सड़क पर चलने से लेकर दुर्घटना से बचने के लिए सरकार की ओर से कई गाइडलाइंस बनाए गए है। जगह जगह पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है। दुर्घटना पर रोक लगाने के लिए कही न कही वाहन जाँच भी होती है। 

इन सबके बावजूद सड़क दुर्घटना थमने का नाम नही ले रहा है। इसी बीच आज किशनगंज जिले में कई जगहों पर सड़क दुर्घटना के मामले सामने आया है। जिसमें चार अलग अलग सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक जिला के छत्तरगाछ में ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गयी। 

वही पोठिया के पहाड़ कट्टा थाना क्षेत्र अन्तर्गत मरिया के पास बोलेरो और बाईक में टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। इधर ठाकुरगंज में एक और दिघलबैंक में भी सड़क दुर्घटना में एक की मौत हुई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। जबकि घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। 

किशनगंज में साजिद हुसैन की रिपोर्ट 

Editor's Picks