सवर्ण सेना की 5 सदस्यीय टीम ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से की मुलाक़ात, बिहार हेल्थ सोसाइटी में बहाली को लेकर की यह मांग...

सवर्ण सेना की 5 सदस्यीय टीम ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से की मुलाक़ात, बिहार हेल्थ सोसाइटी में बहाली को लेकर की यह मांग...

PATNA : सवर्ण सेना बिहार की 5 सदस्यीय टीम ने आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से मुलाकात किया। इस मौके पर सवर्ण सेना की टीम ने स्वास्थ्य मंत्री से बिहार हेल्थ सोसाइटी में निकाली गयी वैकेंसी में संशोधन करने की मांग की है। 

टीम की ओर से मंत्री को बताया गया की बिहार हेल्थ सोसाइटी में CHO के पद पर 4500 कर्मियों की बहाली निकाली गयी हैं। जिसके लिए आवेदन करने की तिथि 1 जुलाई 2024 से लेकर 26 जुलाई 2024 तक हैं। जिसमें 100%सीट आरक्षित कर दिया गया है।

इस मामलें को लेकर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता पुरूषोतम राज ने मंत्री का ध्यानाकर्षण कराकर कहा कि बिहार में जातिगत आरक्षण 75% हैं। लेकिन इस बहाली में 100%आरक्षित सीट कर दिया गया हैं। जिससे बिहार के लाखों छात्र एवं छात्राओं के चेहरे पर मायूसी हैं। इस मामले को संज्ञान में लेकर इसमें संशोधन किया जाएं। इस कमिटी में संगठन के सक्रिय सदस्य अभिनव कुमार, राहुल कुमार, पवन कुमार आदि शामिल थे।