भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी पहुंचे बोधगया, सरकार के द्वारा किए गए कार्य प्रणाली का किया अध्ययन, केंद्र सरकार को देंगे रिपोर्ट
GAYA : भारतीय विदेश सेवा के तीन पदाधिकारियों का दल आज गया पहुंचा। बताया जा रहा है की जिला एवं ग्राम स्तर के कार्य प्रणाली का अध्ययन करने के उद्देश्य से तीनों अधिकारियों का दल गया पहुंचा है। सबसे पहले गया के अवगिल्ला स्थित वाटर प्लांट का अध्ययन किया गया।
उसके बाद गयाजी डैम, विष्णुपद मंदिर का अध्ययन करने के बाद सीधे बोधगया पहुंचे। जहां इंलरा पंचायत में ग्राम स्तर पर किए गए कार्य प्रणाली का अध्ययन किया गया। गौरतलब है की भारत सरकार और बिहार सरकार के द्वारा गया में कई प्रकार के कार्य प्रणाली को किया गया है,जो लोगो के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है।
इनके अध्ययन के लिए भारतीय विदेश सेवा के तीनो पदाधिकारी गया पहुंचे। अध्ययन करने के बाद वे सरकार को इसका रिपोर्ट सौंपेंगे। इस भ्रमण कार्यक्रम के तहत समन्वय स्थापित करने में नगर परिषद बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद भी मौजूद थे।
गया से संतोष की रिपोर्ट