छपरा में 40 साल के अधेड़ ने तीन साल की मासूम बच्ची से किया दुष्कर्म, आरोपी पुलिस हिरासत में

CHHAPRA :  सारण जिले से इस समय एक शर्मनाक खबर सामने आ रही है जहां एक चालीस साल के अधेड़ ने तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र की है। 

हालांकि फिलहाल पुलिस इस मामले में खुलकर कुछ नहीं बता रहीं हैं लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिघवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में गांव के ही एक चालीस वर्षीय एक अधेड़ ने एक बगीचे में ले जाकर मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान  उसी गांव के चालीस वर्षीय अशोक मांझी के रूप में हुई। 

घटना की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं आरोपी को हिरासत में लिया एवं पुलिस अभिरक्षा में बच्ची को उपचार के लिए दिघवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से बेहतर उपचार के लिए मासूम को छपरा सदर अस्पताल में भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में बोलने से परहेज़ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी।