मुंगेर में अपने प्यार से मिलने पहुंचा बिहार पुलिस का जवान, एक साथ पकड़े जाने के बाद कराई गई प्रेमी-प्रेमिका की शादी, गांव के लोग बने गवाह

मुंगेर में अपने प्यार से मिलने पहुंचा बिहार पुलिस का जवान, एक साथ पकड़े जाने के बाद कराई गई प्रेमी-प्रेमिका की शादी, गांव के लोग बने गवाह

मुंगेर-प्रेमिका से मिलने पहुंचे बिहार पुलिस के जवान को  ग्रामीणों ने पकड़ लिया.  जवान की रजामंदी के बाद उसके परिजनों को बुला कर हवेली खड़गपुर  थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में गांव वालों ने प्रेमी प्रेमिका को सात जन्मों के डोर में बांध दिया

खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर ठुठी निवासी अनिल सिंह के पुत्र सिपाही शिवम कुमार का प्रेम प्रसंग प्रसंडो गांव निवासी सदानंद राय की पुत्री निधि कुमारी से 6 महीने से चल रहा था.  इस दौरान दोनों ने साथ में जीने मरने की कसमें भी खा ली .   दुनिया से नजरें बचा दोनों प्रेमी एक दूसरे से मिलते रहते थे.

 इस क्रम में शुक्रवार को भी जब शिवम कुमार अपनी प्रेमिका निधि कुमारी से मिलने प्रसंडो गांव आया तो  ग्रामीणों ने दोनों युगल जोड़ी को पकड़ लिया.  ग्रामीणों ने सिपाही शिवम से इस बात की जानकारी ली बातचीत के दौरान सिपाही शिवम कुमार ने ग्रामीणों को बताया की मैं निधि से प्यार करता हूं और शादी करना चाहता हूं .

 गांव के प्रबुद्ध जनों ने लड़का -लड़की से इस संबंध में काफी देर बातचीत किया.   दोनों की रजामंदी होने पर खड़गपुर थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में दोनों पक्षों के परिजनों को बुला एक  विवाह संपन्न करा दिया.

 इस  विवाह का साक्षी बना पूरा गांव .  इस मामले में पूछे जाने पर पुलिस के जवान शिवम कुमार ने बताया कि वह समस्तीपुर आप ऑफिस में सिपाही के रूप में पोस्टेड है  और प्रसंडो गांव में मेरे रिश्तेदार रहते हैं . मैं अक्सर यहां आया करता था. इस दौरान मुझे निधि कुमारी से प्यार हो गया और हम दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई . शुक्रवार को निधि से  मिलने मैं प्रसंडो गांव आया था निधि से बातचीत करते हुए ग्रामीणों ने देखा और पूछा कि तुम इससे शादी करोगे तो मैं अपनी मर्जी से शादी करने के लिए तैयार हो गया . मैं निधि से अपनी मर्जी से पूरे होश हवास में शादी किया हूं .मुझ पर किसी तरह का दबाव नहीं डाला गया है .वहीं इस विवाह से निधि कुमारी भी बहुत खुश दिखी.

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान 


Editor's Picks