कोशी नदी के उपधारा में पलटी नाव , सात लोगों को बचाया गया, एक लापता, तलाश जारी
दरभंगा - कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के गोलमा डीह से गोलमा घाट जाने के दौरान कोशी नदी के उपधारा में नाव पलटने की खबर है. सूत्रों के अनुसार नाव पर लगभग 8 लोग सवार थे. नाव पर दो मोटरसाइकिल भी लदा हुआ था.
नाव पलटने के हादसे में 23 वर्षीय युवक लापता बताया जा रहा है. गोलमा निवासी बिंदेश्वरी राय के 23 वर्षीय पुत्र राजा कुमार तलाश जारी हा. लापता युवक राजा अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं राजा कुमार के घर में कोहराम मचा हुा है.
मौके पर बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, तिलकेश्वर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पहुंच गए हैं. रेस्क्यू कार्य चल रहा है.
वहीं स्थानीय गोताखोर की मदद से दोनों मोटरसाइकिल को निकल लिया गया है.
रिपोर्ट- वरुण ठाकुर
Editor's Picks