सासाराम में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के दो गुट के बीच हुई जमकर मारपीट, आक्रोशित छात्रों ने किया सड़क जाम

SASARAM : जिले के करगहर थाना क्षेत्र के खरारी में स्थित शेरशाह इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के दो गुटों के बीच आज जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में एक छात्र को गंभीर रूप से चोट लग गई। बताया जाता है कि छात्र पर धारदार हथियार से हमला किया गया है। जिसके बाद जख्मी छात्र को डेहरी के जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना से आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज के पास जमकर हंगामा किया तथा बाद में सासाराम से करगहर की ओर जाने वाली सड़क को खरारी में जाम कर दिया तथा आरोपी छात्रों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया।
वहीं कॉलेज प्रशासन ने इस मामले को लेकर 17 छात्रों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किया है। तब जाकर आक्रोशित छात्र माने तथा सड़क जाम हटाया गया। हालाँकि इस पूरे मामले में कॉलेज प्रशासन कुछ भी कहने से कतरा रही है।
सासाराम से राजू की रिपोर्ट