जघन्य अपराध हुआ है. डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें न्याय मिले, कोलकात्ता लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर पहली बार बोले लालू प्रसाद

जघन्य अपराध हुआ है. डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें न्याय मिले, कोलकात्ता लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस पर पहली बार बोले लालू प्रसाद

NEW DELHI : कोलकात्ता में लेडी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में आज देश भर के अस्पतालों में काम ठप रखा गया। वहीं अब इस पर जमकर राजनीति हो रही है। जहां ममता बनर्जी सरकार पर दोषियों को बचाने के आरोप लग रहे हैं। वहीं अब इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है।

इलाज के लिए सिंगापुर जा रहे लालू प्रसाद ने दिल्ली पहुंचने पर उन्होंने कोलकाता के आरजीकर अस्पताल में डॉक्टर से रेप मर्डर केस पर अपनी बात रखी। लालू प्रसाद ने कहा "डॉक्टरों को न्याय मिलना चाहिए. जघन्य अपराध हुआ है. डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें न्याय मिले. इस तरह की घटनाएं हो रही है. जो भी किया है, यह जघन्य है।" हालांकि लैंड फॉर जॉब मामले में कुछ नहीं कहा।

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शनिवार को पटना से दिल्ली गए। लालू यादव के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी गई हैं। बताया जाता है कि लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली से सिंगापुर जाएंगे।


Editor's Picks