नवादा में गिफ्ट शॉप में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख, इलाके में मचा हड़कंप

नवादा में गिफ्ट शॉप में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख, इलाके में मचा हड़कंप

NAWADA: बिहार के नवादा में भीषण अगलगी की घटना सामने आई है। जहां एक दुकान में आग लग गई है। इस अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। जानकारी अनुसार गिफ्ट शॉप में भीषण अगलगी की घटना हुई है। जिसमें 10 लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।

दरअसल, पूरा मामला नवादा जिले के कौवाकोल बाजार का है। जहां  छोटेलाल साव के विक्की गिफ्ट कॉर्नर एंड रेडिमेड शॉप में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिस से दुकान में रखे लगभग 10 लाख मूल्य के सामान जलकर पूरी तरह से राख हो गया।

घटना के पीछे का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है।आग लगने के बाद स्थानीय मोहल्ले वालों के द्वारा अग्निशमन को इसकी सूचना दी गई। जहां अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

हालांकि इस दौरान दुकानदार का काफी नुकसान हो चुका था। फिलहाल अग्निशमन ने आग को पूरी तरह से बुझा दिया है। वहीं इस घटना में किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा है।

Editor's Picks