गोपालगंज जेल में बंद कैदी की हुई मौत, निधन के बाद सामने आई ये वजह, परिजनों में मचा कोहराम

गोपालगंज जेल में बंद कैदी की हुई मौत, निधन के बाद सामने आई ये वजह, परिजनों में मचा कोहराम

GOPALGANJ: गोपालगंज जिले के चनावे मंडल कारा में पिछले एक साल से हत्या मामले में बंद एक कैदी की तबियत खराब अचानक खराब हो गई। तबियत खराब होने के बाद पुलिस ने उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया है।

मृतक कि पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के हाता मठिया गांव निवासी वसीर मियां के रूप में की गई। दरअसल, इस संदर्भ में बताया जाता है कि कुचायकोट के थाना क्षेत्र के हाता मठिया गांव क निवासी 77 वर्षीय वसीर मियां पर वर्ष 2019 में दोहरे हत्याकांड के गवाह की हत्या करने का आरोप लगा था। 

वहीं पुलिस ने वसीर मियां को एक वर्ष पूर्व गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। बताया जाता है कि दो दिनों से बुखार सहित कई प्रकार की शिकायत थी। इसी बीच उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद जेल अधीक्षक के निर्देश पर एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भेज दिया गया। 

वहीं, सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कैदी की मौत के बाद पुलिस जवानों ने इसकी जानकारी जेल अधीक्षक को देने के साथ ही परिजनो को दी। इसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंच कर रोने बिलखने लगे।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks