सासाराम में चाय दुकान पर बैठे दुकानदार की हत्या, पेचकस से किया गया सीने पर हमला
SASARAM : खबर सासाराम से है। जहां नगर थाना क्षेत्र के बौलिया रोड में एक चाय नाश्ते की दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति की हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि सीने में पेचकस से वार कर मनोज कुमार को घायल कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान सासाराम के सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि तिलौथू का रहने वाला मनोज कुमार अपने एक रिश्तेदार के यहां रहकर उसके दुकान में काम किया करता था। लेकिन आज उसे पर अचानक हमला कर दिया गया और सीने में पेचकस से वार कर उसे घायल कर दिया गया। अस्पताल के सदर अस्पताल में जब उसका इलाज चल रहा था; इस दौरान उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और इलाज के दौरान ही मनोज की मौत हो गई।
हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। सूचना पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के संबंध में जानकारी इकट्ठा करने लगी। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। अब तक किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। सासाराम के सदर अस्पताल में ही साहू का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
REPORT - RANJAN KUMAR