सिवान में चलती बस में लगी अचानक आग, यात्रियों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

CHAPRA : छपरा सीवान मुख्य राजमार्ग के दुरौंधा में चलती बस में आग लगने से बस सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को शाम छः बजे के आसपास सीवान से छपरा की और जा रही एक निजी बस में दुरौंधा रेलवे स्टेशन के समीप अचानक आग लग गई।

 

चलती बस में से धुआं निकलता देख बाहर से लोगों ने चिल्लाकर ड्राइवर एवं खलासी को आग लगने की सूचना दी। जैसे ही बस सवार यात्रियों को बस में आग लगने की जानकारी हुई। 

बस सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस सवार यात्री अपनी जान बचाने के लिए बस की खिड़कियों से कुदने लगे। बस से उतरने के क्रम में कई यात्री घायल हो गए।जिनका दुरौंधा स्थित निजी क्लीनिक में उपचार किया गया। हालाँकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। 

छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट