अमित शाह पर कोयला घोटाले का आरोप! पीएम मोदी को TMC की चेतावनी, ममता बनर्जी पेश करेंगी सबूत

ममता बनर्जी ने कहा है कि ED की कार्रवाई का असली मकसद उनकी पार्टी की चुनावी रणनीति और गोपनीय दस्तावेजों को जब्त करना है।

Mamata Banerjee on Amit Shah
Mamata Banerjee on Amit Shah- फोटो : news4nation

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी से जुड़े संगठन के दफ्तर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। कोलकाता में आयोजित एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि अगर उन पर और उनकी सरकार पर दबाव बढ़ाया गया, तो वे ऐसे सबूत सार्वजनिक करेंगी, जिससे पूरे देश में हलचल मच जाएगी।


ममता बनर्जी ने दावा किया कि उनके पास एक पेन ड्राइव है, जिसमें कथित कोयला घोटाले से जुड़े पुख्ता सबूत मौजूद हैं। उन्होंने सीधे तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं तक कोयला घोटाले का पैसा पहुंचा है। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि जरूरत पड़ने पर वे यह पेन ड्राइव जनता के सामने रख देंगी।


केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर चुनाव से पहले केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ED की कार्रवाई का असली मकसद उनकी पार्टी की चुनावी रणनीति और गोपनीय दस्तावेजों को जब्त करना है। ममता बनर्जी ने इसे लोकतंत्र पर हमला करार देते हुए कहा कि यह विरोध केंद्र सरकार के अन्याय और अपमान के खिलाफ है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अब सड़क ही जवाब बनेगी।


ममता ने यह सवाल भी उठाया कि राज्य में BSF और CISF जैसी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की मौजूदगी के बावजूद कोयले की तस्करी कैसे हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने उन्हें चुप कराने की कोशिश की, तो वे देशहित में चुप नहीं बैठेंगी।


 I-PAC पर छापामारी

गौरतलब है कि गुरुवार, 8 जनवरी को ED ने कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस से जुड़ी राजनीतिक सलाहकार संस्था I-PAC के दफ्तर पर छापा मारा था। ED का दावा है कि इस मामले में एक संगठन अवैध धन को छिपाने और इधर-उधर करने में शामिल है, जिसने I-PAC के साथ करोड़ों रुपये का लेन-देन किया। छापेमारी के दौरान ममता बनर्जी स्वयं मौके पर पहुंचीं और कुछ फाइलें व पेन ड्राइव अपने साथ ले गईं, जिन्हें उन्होंने पार्टी की चुनावी रणनीति से जुड़ा संवेदनशील दस्तावेज बताया।