एथिनाल से भरे ट्रक ने मारी पलटी,उठाने गए दो हाइड्रा में लगी आग,तीन दुकान जलकर राख
गया- बोधगया थाना इलाके के टिकुना के पास अथिनाल से भरे एक ट्रक ने पलटी मार दिया,घटना गुरुवार की अहले सुबह की है. जहां गया की तरफ से एक टैंकर एथीनाल लेकर आ रहे ट्रक ने पलटी मारी है,इस घटना के बाद बोधगया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक को खड़ा करने में जुट गई,आस पास से दो हाइड्रा को बुलाया गया जब दोनो हाइड्रा ने ट्रक उठाने की कोशिश की तो अचानक एथिनाल में आग लग गई,इस अगलगी की घटना के बाद सभी पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर वहा से भागे.
देखते देखते आस पास के तीन दुकान में आग लग गई.दुकान पीड़ितो ने प्रशासन से मुवावजे की मांग किया है.
इधर ट्रक को उठाने वाले दोनो हाइड्रा में आग लग गई,दोनो हाइड्रा धू धू कर जलने लगा,हाइड्रा मालिक ने बताया की ये काम पांच हाइड्रा का था लेकिन दो हाइड्रा से ही करवाया गया,हाइड्रा मालिको ने उचित मुवावजे की मांग किया है.
इस घटना के बाद पुलिस ने किसी तरह मामले को नियंत्रण में किया और सड़क को सुचारू रूप से चालू करवाया.
रिपोर्ट- संतोष कुमार