कसा शिकंजा, निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, खगड़िया के एसएफसी के एजीएम को नजराना लेते रंगे हाथ पकड़ा
पटना / खगड़िया: बिहार निगरानी विभाग ने रिश्वतखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. निगरानी विभाग ने खगड़िया जिल में छापेमारी कर एक अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. खगड़िया जिले के एसएफसी के एजीएम शाहिद रजा को रंगे हाथ एक की रिश्वत लेते निगरानी ने गिरफ्तार किया है.
खगड़िया स्टेट फूड कार्पोरेशन के एजीएम शाहिद रजा को बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे उनके आवास से एक लाख का नजराना लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. शिकायत कर्ता खगड़िया स्टेट फूड कार्पोरेशन को चावल की सप्लाई करता है. एक ट्रक पर 25 हजार रुपए की मांग की गई थी . चार ट्रक के लिए एक लाख रुपए का डिमांड किया गया था, जिसकी शिकायत निगरानी तक पहुंच गई. विकास कुमार श्रीवास्तव ने नेतृत्व में निगरानी की टीम स्टेट फूड कार्पोरेशन के एजीएम शाहिद रजा कोएक लाख रुपए लेते धर दबोचा.
बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसने के लिए निगरानी विभाग ने कमर कस लिया है. इसी क्रम में निगरानी विभाग के अधिकारियों ने खगड़िया के एसएफसी के एजीएम पर शिकंजा कसते हुए एक लाख का रिश्वत लेते हुए आज सुबह रंगेहाथ पकड़ लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट